14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट



14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने मंगलवार को कोंकण और गोवा, गुजरात में सौराष्ट्र रीजन, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


गुजरात में कहां कितनी बारिश?
जगहबारिश इंच में
कोडीनार12
धरमपुर9
वलसाड़, पारड़ी, खेरगांव, वघई, सूत्रापाड़ा, गोंडल8
ऊना
7

 दिल्ली.  मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उधर, गुजरात के सात जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। सोमनाथ जिले के गिर गढड़ा में सोमवार से मंगलवार के बीच 25.5 इंच बारिश हुई। राज्य में कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। गणदेवी, नवसारी, अमरेली, जूनागढ़ और सूरत में फंसे करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

આર્મી ની ભરતી માટે ની લેટેસ્ટ અપડેટ મેળવો

BSNL સિમ કાર્ડ વિનાનો ફોન લોંચ કરશે, નેશનલ ઇન્ટરનેશનલ રોમિંગ ફ્રી